आनंद एल राय का इंजीनियर से फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर तक का सफर

ग्रेनो। मशहूर डायरेक्टर आनंद एल राय एक इंजीनियर से उन्होने उस पेशा को छोड़ सिनेमा की दुनिया में प्रवेश किया। उनका जन्म 28 जून 1971 को हुआ था आज वो 48 साल के हो गए हैं। आनंद एल राय ने कई सारी फिल्में डाइरेक्ट करने के साथ प्रोड्यूस भी की हैं। उनकी सुपरहिट फिल्मों का लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिल चुके हैं। जब 2011 मे तनु वेड्स मनु रिलीज हुई थी तब उन्हें इस फ़िल्म से बहुत बड़ी सफलता मिली। इस फ़िल्म के किरदार कंगना रनौत और र. माधवन के करियर को भी बहुत सफलता मिली थी । फिर 2 साल बाद आंनद एल राय ने फ़िल्म रांझना बनाई। इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी और सफलता के साथ झंडे गाड़ दिए थे और रांझना फ़िल्म को जी सिनेमा वर्ड फ़ॉर बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड मिला था। वर्ष 2015 में तनु वेड्स मनु रिटर्न्स सुपरहिट रही। इस फ़िल्म पर आनंद को कई सारे अवार्ड मिले ।

० फिल्मफेयर अवार्ड फ़ॉर बेस्ट फ़िल्म डायरेक्टर
० आई.आई.एफ.ए. अवार्ड फ़ॉर बेस्ट फ़िल्म
० स्क्रीन अवार्ड फ़ॉर बेस्ट फ़िल्म
० बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग रोमांटिक फिल्म
० गिल्ड अवार्ड फ़ॉर बेस्ट डायरेक्टर

आनंद एल राय डायरेक्टर का अलावा प्रोडक्शन कलर येलो के तहत कई फिल्मों को प्रोडूसड कर चुके हैं जिसमे हैप्पी भाग जाएगी, मुक्काबाज शुभ मंगल सावधान, मनमर्ज़िया मुख्य फिल्में हैं। जीरो फ़िल्म आनंद एल राय की आखिरी फ़िल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। साथ ही शाहरुख खान को इस फ़िल्म की वज़ह से काफी आलोचना झेलनी पड़ी। इस फ़िल्म के मुख्य भूमिका में शाहरूख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ थी । हालांकि पहले आनंद एल राय का परिवार देहरादून मे रहता था, बाद में उनके पिताजी दिल्ली शिफ्ट हो गए। उनकी स्कूलिंग भी दिल्ली से हुई थी। आनंद एल राय ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की फिर उन्होंने किसी तरह इंजीनियरिंग की नौकरी की लेकिन उनका मन नौकरी में नहीं लगा । बाद में आनंद एल राय मुंबई आ गए। वहाँ उन्होंने अपने भाई रवि राय के साथ शोज डायरेक्टर का काम किया। आनंद एल राय ने कुछ शो डाइरेक्ट किए। आनंद ने अपना डेब्यू जिम्मी शेरगिल के साथ बॉलीवुड़ स्ट्रेंजर ऑन स्टेन फ़िल्म की वो एक साइकॉलोजिकल थ्रिलर फिल्म थी।

About Post Author

आप चूक गए होंगे