आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी को “बेस्ट कॉलेज अवार्ड”

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) आईआईएमटी कॉलेज समूह ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी को  “बेस्ट कॉलेज अवार्ड”से नवाजा गया है। यह सम्मान दुबई के जुम्मे राह में आयोजित हुए समारोह ‘ग्लोबल लीडर शिप अवार्ड’- 2024 के दौरान हुई अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया गया। इस उपलब्धि पर आईआईएमटी कॉलेज समूह के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने कहा है कि इस अवार्ड से शिक्षक और छात्रों में नई ऊर्जा का संचार होगा। यह सम्मान उन लोगों की मेहनत का परिणाम है जो आईआईएमटी परिवार का हिस्सा है।

दूसरी तरफ कॉलेज समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल का कहना है कि यह पुरस्कार दर्शाता है कि आईआईएमटी कॉलेज समूह में समग्र शिक्षा प्रदान की जाती है। देश अमृत काल में है और शिक्षा के क्षेत्र में भारत विश्व में अपनी खोई हुई पहचान बना रहा है। यह अवार्ड आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डॉयरेक्टर डॉ. नकुल गुप्ता ने आईआईएमटी कॉलेज की तरफ से प्राप्त किया, जोकि कॉन्फ्रेंस में ‘रिसोर्स पर्सन’ की रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने फार्माकोजेनोमिक्स पर अपने विचार भी रखे। बता दें कि प्रैसल उन लोगों और संस्थाओं को बढ़ावा देता है जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, अनुसंधान और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।

About Post Author