सोनू सूद कई राज्यों में लगवाएंगे ऑक्सीजन प्लांट, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

बॉलिवुड फिल्म अभिनेता सोनू सूद किसी परिचय के मोहजात नहीं हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के चलते उन्होंने दर्शकों में एक खास जगह बनाई हैं। वहीं कोरोना काल में लोगों की सहायता ने उन्हें असली हीरो बना दिया है। जिस तरह से कोरोना पीड़ितों को उन्होंने मदद पहुंचाई है उसकी चर्चा देश-विदेश में हो रही है। अब सूद ने फैसला लिया है कि
कोरोना संकट के समय देशभर में करीब 18 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। कोरोना की दूसरी लहर में भी सोनू सूद जरूरतमंद लोगों की मदद में लगे हुये हैं। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक और घोषणा की है। सोनू सूद ने बताया है कि वह देशभर में करीब 15 से 18 ऑक्सीजन प्लांट लगवाएंगे। इसकी शुरूआत वह कुरनूल और नेल्लोर, आंध्र प्रदेश, मैंगलोर, कर्नाटक से कर रहे हैं। सोनू सूद ने बताया कि तमिलनाडु, पंजाब, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश और कई अन्य राज्यों में संयंत्र स्थापित किए जाने हैं।

About Post Author