ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार की हालत स्थिर, दो से तीन दिन के अंदर हो सकते हैं डिस्चार्ज

भारतीय सिनेमा के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार को सांस लेने में हुई परेशानी के बाद रविवार सुबह करीब छह बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया था। दिलीप कुमार का इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पारकर ने कहा है कि उन्हें बाईलेटरल प्ल्यूरेल इफ्यूजन की समस्या हुई है। उनको ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है जहां पर उनकी हालत स्थिर है। डॉ जलील का बयान ऐसे समय में आया है कि दिलीप कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाह सामने आ रही थी। वहीं कुमार के ट्विटर हैंडल पर जारी ताजा जानकारी के अनुसार,‘‘दिलीप साब ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, वेंटिलेटर पर नहीं. वह स्थिर हैं। प्ल्यूरल एस्पिरेशन (फेफड़े से तरल पदार्थ निकालने की प्रक्रिया) करने के लिए कुछ जांच रिपोर्ट का इंतजार है।”

About Post Author