करण जौहर ने अपनी याद में बनाया यश जौहर फाउंडेशन, भारतीय मनोरंजन उद्योग को होगा फायदा

फिल्ममेकर करण जौहर कुछ समय पहले काफी ट्रोल किए गए थे लेकिन अब वो कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो कि काफी चर्चा में चल रहा है। बता दें कि करण जौहर ने एक फाउंडेशन की शुरुआत की है जो कि उनके लिए काफी गौर्वान्वित करते वाला कार्य है। क्योंकि इस फाउंडेशन का नाम उनके पिता के नाम पर है। यश जौहर फाउंडेशन को उन्होने लॉन्च किया है जिससे वो इंडस्ट्री की मदद करेंगे। इस बात को लेकर करण जौहर ने लिखा है कि ‘यह मेरे पिता की याद में और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए बनाया गया प्यार का एक सच्चा श्रम है।

मुझे यश जौहर फाउंडेशन को लॉन्च करते हुए गर्व हो रहा है, जिसे भारतीय मनोरंजन उद्योग में लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। जबकि हमने उद्योग में लोगों और उनके परिवारों के जीवन को बढ़ाने वाली दीर्घकालिक स्थायी योजनाओं के कार्यान्वयन की शुरुआत की है, हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि चल रहे वैश्विक महामारी के प्रभावों से निपटने में उनकी मदद करने के लिए तत्काल समाधान प्रदान किए जाएं।’ करण जौहर का ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है। फिल्ममेकर को लेकर मशहूर है कि वो शानदार फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैँ। उनकी बिग बजट फिल्में अक्सर सामने आती रहती हैं।

About Post Author