जब कच्चा बादाम वाले सिंगर भुबन का ज्यादा पैसा देखकर हो गया था दिमाग खराब

बादाम

बादाम

आदित्या सिन्हा। कुछ लोग शोहरत कि बुलंदियों को पाने के बाद अपना हाव-भाव ही बदल लेते है, अपनी पिछली जिंदगी ही भूल जाते है कि पहले वे क्या करते थे कैसे रहते थे, पैसे आने के बाद वे अपना लाइफ स्टाइल ही चेंज कर लेते है | उनके अंदर घमंड आ जाता है कि वे अब सेलिब्रिटी बन गए है


कुछ ऐसा ही हुआ हाल ही में फेमस हुए कच्चा बादाम सिंगर भुबन बड्याकर के साथ, पश्चिम बंगाल के मूंगफली बेचने वाले भुबन ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ‘काचा बादाम’ गाना बनाया। वे परिवार का पेट पालने के लिए रोज़ाना 3-4 किलो मूंगफली बेचकर 200-250 रुपये तक कमाते थे। इस गाने को रिकॉर्ड कर किसी ने इन्सटा पर डाल दिया था, कच्चा बादाम गाना इन्सटा पर वायरल होने के भुबन रातो-रात फेमस हो गए और फिर क्या हमारी बॉलिवुड में बैठे सितारों ने ठान लिया कि भुबन को स्टार बना कर रहेंगे फिर वो इन्डियन आइडल में गए और कई प्रोजेक्ट भी मिले और वाही से शुरू हुआ भुबन का सेलिब्रिटी बनने का सफर |


कच्चा बादाम गाने वाले सिंगर भुबन ने पिछले दिनों कहा था कि वे एक सेलिब्रिटी हैं और मूंगफली बेचना उनको शोभा नहीं देता है। इसलिए वह अब मूंगफली नहीं बेचेंगे। पैसा और पॉपुलैरिटी मिलने के बाद भुबन की चाल ढाल ही बदल गई, फिर क्या उनको लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया। अब लगता है |


भुबन की अक्ल ठिकाने आ गई है एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात को स्वीकार भी किया है कि पॉपुलैरिटी मिलने से उनका दिमाग खराब गया था। उनहोने ये भी काहा कि मैं आम आदमी के तरह जिंदगी जी रहा हूं। मैं कोई सेलिब्रिटी नहीं हूं। जरूरत पड़ी तो मैं फिर से मूंगफली बेचूंगा। ज्यादा पैसा और पॉपुलैरिटी देखने की वजह से मेरा दिमाग खराब हो गया था, लेकिन अब समझ आ गया है कि मुझे अपना जीवन किस तरह से जीना है।


बता दें, अचानक मिली लोकप्रियता के कारण भुबन ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू कहा था कि वह एक सेलिब्रिटी हैं, इसलिए वह अब बादाम नहीं बेचेंगे क्योंकि अगर वे मूंगफली बेचेंगे तो लोग उनका मजाक उड़ायेंगे। उनके इस बयान के बाद लोगों ने उनका खूब मजाक उड़ाया था। साथ ही रानू मंडल से भी उनकी तुलना की गई थी।

About Post Author