8 अप्रैल को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी केजीएफ 1

केजीएफ

केजीएफ

फिल्म केजीएफ (कोलार गोल्ड फील्ड) के पहले भाग को लोगो ने काफी पसंद किया। यह एक ऐसे इन्सान की कहानी है जो पूरी दुनिया को अपने शिकंजे मे करना चाहता था। केजीएफ में सारे किरदार खास तौर पर अहम भूमिका निभाए। वहीं रॉकी भाई को इस मूवी में काफी सराहना मिली। वैसे इस मूवी को दर्शकों ने खुब पसंद किए। फिल्म केजीएफ ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई की और कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस फिल्म में रॉकी भाई य़ानी यश जो की एक साउथ के एक्टर हैं उन्हे खुब नाम और शोहरत कमाया हैं।


बता दें कि फिल्म के पहले भाग में सबसे बड़ा सस्पेंस था की रॉकी भाई के गरूड़ा को मारने के बाद क्या हुआ, क्या वो केजीएफ का मालिक बन गया था या नही। इसका राज फिल्म के दूसरे भाग में दिखने को मिलेगा। खबरों के अनुसार, यह मूवी 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। जिसको लेकर लोगों में अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। इस फिल्म के लिए यश को हिन्दी भाषा भी सिखना पड़ा। वहीं इस फिल्म में एक्टर संजय दत्त का किरदार अधिरा भी काफी चर्चे में हैं। संजय दत्त कैंसर की बिमारी से उभरनें के बाद इस फिल्म में वापसी की और उन्होंने शुटिंग को जल्द खत्म किया। केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर देश विदेश में बने महौल के बीच शुक्रवार को फिल्म के सेंसर से यूज सर्टिफिकेट मिला है। यह फिल्म की अवधि करीब दो घंटे 48 मिनट का है। इस मूवी को रिलीज होने पर करीब सवा दो सौ करोड़ रूपये की कमाई दुनिया भर में की थी। यश को उतर भारत में खूब लोकप्रियता बढ़ गई है। केजीएफ फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों की रिलीज के बीच कोरोना के चलते बने लंबे अंतराल के बाद इसके निर्माताओं ने दर्शकों के बीच रिलीज करने का फैसला किया है। ये फिल्म सभी मुख्य भारतीय भाषाओं में 8 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं।

About Post Author

आप चूक गए होंगे