इस साल शाहरूख खान बन सकते हैं, सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर

शाहरूख खान

शाहरूख खान


अब से कुछ दिनों बाद नया साल आने वाला है नये साल का जश्न शुरु भी हो गया है। स्पोर्टस प्रेमियों के लिए नयी साल मतलब नया आइपीएल सीजन, और फिर आईपीएल तो इंडिया का त्योहार है। इस बार तो आईपीएल में और भी मजा आने वाला है क्योंकि इस बार तो आईपीएल में कुल 10 टीमें खेलने वाली हैं, लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें आने वाली हैं। तमिलनाडु के विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल 2022 के लिए होने वाले ऑक्शन के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है। शाहरुख ने विजय हजारे ट्रॉफी में आठ मुकाबले की सात पारियों में 42.16 की शानदार औसत से 253 रन बनाए। इसमें दो अर्धशतक शामिल है। शाहरुख पिछले सीजन में वे पंजाब किंग्स से खेले थे और बड़े शॉट लगाने की अपनी क्षमता की वजह से खूब चर्चित भी हुए थे। शाहरुख को पंजाब ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बार भी वह इससे ज्यादा रकम में बिक सकते हैं। फ्रेंचाइजी ने उन्हें रीटेन नहीं किया था। आकाश चोपडा और इरफान पठान का मानन है कि इस बार शाहरूख खान, गौतम गंभीर को पीछे छोड सबसे मंहगे अनकैप्ड प्लेयर बन सकते हैं । शाहरूख खान पिछले सीजन पंजाब किंग्स से खेले थे जिसमें इनका प्रर्दशन काफी अच्छा हुआ था। अब आपको समझाते है कि अनकैप्ड प्लेयर का मतलब क्या होता है, दरअसल जो प्लेयर इंटरनेशनल मैच नही खेला हो और उसे आईपीएल में खुब पैसे मिलते हो उसे अनकैप्ड प्लेयर कहा जाता है। आईपीएल मे शाहरुख खान अनकैप्ड के रूप मे कृष्णप्पा गौतम को भी पीछे छोड सकते हैं।

About Post Author