डॉन और रेस 2 जैसे फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता राजेश खट्टर हुए कोरोना पॉजिटिव

दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस के मामले भड़ते जा रहे है और ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इसकी चपेट में आते जा रहे है। अभिनेता राजेश खट्टर कोरोना संक्रमित हो गये हैं। राजेश खट्टर को गाजियाबाद के कौशाम्बी स्थित यशोदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उच्च रक्तचाप से पहले से ही शिकार राजेश खट्टर को कोविड पॉजिटिव होने, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, गला खराब होने की वजह से चिकित्सकों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अभिनेता का इलाज वरिष्ठ फिजिशियन डॉ ए.पी. सिंह व पांच अन्य डॉक्टरों की टीम कर रही है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि, ‘राजेश खट्टर को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार एंटी वायरल थेरेपी दी जा रही है और बीच-बीच में उन्हें ऑक्सीजन भी दी जा रही है।’राजेश खट्टर ‘डॉन’, ‘डॉन 2’, ‘रेस 2’, ‘खिलाड़ी 786’, ‘मंजूनाथ’, ‘ट्रैफिक’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। अभिनेता के साथ ही राजेश खट्टर एक डबिंग आर्टिस्ट और एक पटकथा लेखक भी हैं। उन्होंने ‘जुनून’, ‘आहट’, ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘कुमकुम’, ‘बिदाई’, ‘बेहद’, ‘बेपनाह’, ‘क्या कसूर है अमला का’ जैसे कई धारावाहिकों में भी काम किया है। बता दें कि राजेश खट्टर अभिनेता ईशान खट्टर के पिता हैं। ईशान राजेश खट्टर और नीलिमा अजीम के बेटे हैं। हालांकि, राजेश खट्टर ने नीलिमा अजीम से तलाक लेकर वंदना सजनानी से शादी कर ली थी। राजेश और वंदना की शादी के 11 साल बाद साल 2019 में उन्हें एक बेटा हुआ है।

About Post Author