आल्ट बालाजी” पर लगा पोस्टर चोरी का आरोप, नई वेबसीरीज घिरी विवादों में

छोटे पर्दे की क्वीन और आल्ट बालाजी प्रोडक्शन की मालकिन एकता कपूर पर फिल्म का पोस्टर चोरी करने का आरोप लगा है। दरअसल शुक्रवार को आल्ट बालाजी की ओर से नई वेबसीरीज “हिज स्टोरी” का पोस्टर रिलीज किया गया। जिसके कुछ देर बाद ही ट्विटर पर एक यूजर ने बालाजी प्रोडक्शन हाउस पर पोस्टर चोरी का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया। इसमें उसने दोनों पोस्टरों को शेयर किया। बता दें, आर्ट निर्देशक और फिल्म मार्केटिंग स्ट्रेटजिस्ट जहान बख्शी ने एकता कपूर की कंपनी के खिलाफ ट्वीट में लिखा, “’हिज स्टोरी’ का पोस्टर 2015 में आई इंडीयन फिल्म लव (LOEV) की कॉपी है. पोस्टरों को ट्वीट करके उन्होंने लिखा, ‘आल्ट बालाजी बताएं, क्या आप सही हैं? अगर आपको कोई पोस्टर डिजाइन करने वाला चाहिए तो मैं आपकी मदद कर सकता हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि यह बहुत महंगा नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि “लव” का पोस्टर “टॉक पिजन” कंपनी ने डिजाइन किया था और रोहन पोरे ने इसे तैयार किया था। हमने इस पर महीनों खर्च किए थे। किसी इंडी फिल्म के लिए पोस्टर पर समय और पैसा खर्च करना आसान नहीं होता। फिर भी एक स्टूडियो जो ओरिजिनल डिजाइन बनवाने में सक्षम है, चोरी करता है। दुख की बात है”। हालांकि अभी तक आल्ट बालाजी की ओर से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वही, इस मूवी का ट्रेलर 12 अप्रैल को रिलीज होगा। इस मूवी की कहानी समलैंगिक रिश्तों पर आधारित होगी।

About Post Author