पंजाब में कोविड टीकाकरण के ब्रांड एंबेसडर बने बॉलीवुड स्टार सोनू सूद, कहा- मैं एक साधारण मनुष्य

लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों के लिए मसीहा बनकर सामने आये अभिनेता सोनू सूद अभी भी लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं। सोनू सूद हर मामले में अपनी बात भी खुलकर रखते हैं और कभी भी किसी सही बात का समर्थन करने से भी पीछे नहीं हटते। अब सूद के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। पंजाब सरकार ने सोनू सूद को पंजाब में कोविड टीकाकरण के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है। रविवार को सोनू सूद के साथ बैठक में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को कोविड वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने के लिए आदर्श के तौर पर कोई अन्य शख्सियत नहीं हो सकती। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनू लोगों में बेहद लोकप्रिय हैं। बीते साल महामारी फैलने के समय हजारों प्रवासी कामगारों को सुरक्षित घर पहुंचाने में उन्होंने बेमिसाल योगदान दिया था। वे लोगों के वैक्सीन के प्रति शक को दूर करेंगे। सोनू सूद ने कहा कि जीवन बचाने वाली इस वैक्सीन के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त होने पर वे खुशी और गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि गृह राज्य के लोगों की जिंदगीयों की सुरक्षा के लिए पंजाब सरकार की इस व्यापक मुहिम का हिस्सा बनने पर वे खुद को भाग्यशाली समझते हैं। सोनू ने मुख्यमंत्री को अपनी किताब ‘आई एम नो मसीहा’ भेंट की सोनू सूद ने मुख्यमंत्री को अपनी किताब ‘आई एम नो मसीहा’ भी भेंट की। उन्होंने बताया कि इसमें मोगा से मुंबई तक के अनुभवों को लिखा गया है। सोनू सूद ने कहा, मैं कोई रक्षक नहीं हूं। मैं एक साधारण मनुष्य हूं, जो परमात्मा की बड़ी योजनाओं में अपनी तरफ से विनम्र सा योगदान डाल रहा है। यदि मैं किसी भी ढंग से किसी मनुष्य के जीवन को बेहतर बना सका तो इसके लिए मैं यही कह सकता हूं कि मुझ पर ईश्वर की कृपा है। ईश्वर ही मेरा मार्गदर्शन कर रहे हैं।

About Post Author

आप चूक गए होंगे