एक्ट्रेस पूनम पांडे क्यों हो गई थी ब्रेन हैमरेज का शिकार

पूनम पांडे

पूनम पांडे

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस को आखिरकार कौन नहीं जानता होगा। इनका नाम तो देश से लेकर विदेश तक फैला हुआ है। वैसे पूनम पांडे विवादों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में बनी रहती हैं। वह कई मौकों पर अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी बात कर चुकी हैं। बीते साल उन्होंने पति सैम बॉम्बे पर घरेलूं हिंसा का आरोप लगाया था। अब पूनम पांडे ने एक बार फिर से पति को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। यहां तक कि एक्ट्रेस को ब्रेन हैमरेज का भी शिकार होना पड़ा था।


दरअसल, पूनम पांडे इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट के रियलिटी शो लॉक अप का हिस्सा हैं। इस शो में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ी बात कही है। लॉक अप में करणवीर वोहरा ने पूनम पांडे से पूछा कि क्या वह सैम बॉम्बे को सच में प्यार करती थीं ? इस पर ‘नशा’ अभिनेत्री ने हैरान कर देने वाली बात कही है। उन्होंने बताया है कि एक बार सैम बॉम्बे ने उन्हें इतना पीटा था कि उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया था।
पूनम पांडे ने कहा, ‘हां मैंने किया था। मैं अब उनसे नफरत नहीं करती हूं, लेकिन उन्हें पसंद भी नहीं करती हूं। कोई नहीं चाहता कि उनके साथ ऐसा कुछ हो। पिटना किसे पसंद है। मेरे पास चार फ्लोर का आलिशान घर था। प्राइवेट गार्डन, छत से लेकर सब कुछ। अगर मैं एक कमरे में हूं, तो मुझे उस कमरे में रहने की इजाजत नहीं है, वह मुझसे पूछते थे कि तुम उस कमरे में क्यों हो। अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘वह मुझे अपने साथ उस कमरे में रहने के लिए मजबूर करते थे, जैसा वह चाहते थे। जब मैं उनसे कहती थी कि मुझे अपने साथ कुछ समय चाहिए और ताजी हवा चाहिए और मैं छत पर जाना चाहती हूं, तो मुझे अनुमति नहीं थी। मुझे अपना फोन कहीं भी ले जाने की इजाजत नहीं थी, और मुझे अपने घर में अपना फोन छूने की इजाजत नहीं थी। तो मैंने सोचा चलो कई बात नहीं मैं उनके आसपास रहती हूं।’


पूनम पांडे ने आगे कहा, ‘अगर मैं अपने डॉग को प्यार करती और उसके साथ सोती थी तो वह मुझसे कहते थे कि तुम मुझसे ज्यादा अपने डॉग से प्यार करती हो। यह किस तरह का बयान है ? मुझे अपने डॉग्स से प्यार करने के लिए पिटना चाहिए। क्या यह ब्रेन हैमरेज होने की वजह नहीं है? क्योंकि मेरे एक बार हो चुका है।’ इसके बाद करणवीर वोहरा ने पूनम पांडे से पूछा कि वह कब से घरेलू हिंसा बर्दाश्त कर रही है और उनको इससे बाहर निकलने में कितना समय लगा ?’

About Post Author