सऊदी अरब का मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने पर सस्पेंस


तरुषी गर्ग

कुछ दिनों पहले एक खबर मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रही थी कि सऊदी अरब की 27 वर्षीय की मॉडल रूमी अलकातहानी मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाली है। इसको लेकर उन्होनें सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था जिसमें उन्होंने बताया कि वह इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली अपने देश की पहली प्रतिभागी बनेगी। हालांकि सऊदी अरब ने इस साल होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।
उन्होंने बयान देने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट नहीं हटाया है। कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने की घोषणा के एक सप्ताह बाद मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने इस साल होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने से सऊदी अरब ने इनकार किया है। मॉडल रूमी अलकातहानी ने बयान देते हुए कहा की सऊदी अरब ने इस साल होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा है कि जब तक की सऊदी की तरफ से इसके बारे में जानकारी नहीं आती तब तक सऊदी अरब को प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर नहीं मिलेगा। सऊदी अरब की राजधानी रियाद की रहने वाली रूमी अलकातहानी का कहना है कि कुछ सप्ताह पहले मलेशिया में एक मिस एंड मिसेज ग्लोबल एशियन का कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें मॉडल रूमी अलकातहानी ने हिस्सा लिया था। रूमी अलकातहानी के पास मॉडल मिस सऊद अरब का भी खिताब है। इसके अलावा उनके पास मिस मिडिल ईस्ट,मिस अरब वर्ल्ड पीस 2021 और मिस वुमन का भी उनको खिताब मिला है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे