ताइवान में भूकंप के तेज झटके, जानमाला का काफी नुकसान

तरुषी गर्ग

(ग्रेटर नोएडा) बुधवार सुबह भूकंप के बड़े झटके से ताइवान हिल उठा। भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके जापान और फिलीपींस तक महसूस किए गए हैं। भूकंप के जोरदार झटकों की वजह से ताइवान के कई शहरों में इमारतें ढह गई हैं। अभी तक की जानकारी के अनुसार चार लोगों की मौत हो गई है। इमारतों के ढह जाने की वजह से उसमें कई लोगों के फंसे होने की भी जानकारी सामने आई है ।कई जगह लैंड स्लाइड देखने को मिला है। भूकंप के झटकों की वजह से 87000 घरों की बिजली भी गुल हो गई , साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी बंद हो गई । झटकों की वजह से ट्रेन सर्विस को भी सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार7.5 के झटके की तीव्रता  का भूकंप आया है ,वहीं राजधानी ताइपे में 7.2  तीव्रता  का भूकंप आया । पिछले 25 सालों में ये अब तक का सबसे जबरदस्त भूकंप है । फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक 50 से अधिक लोग घायल हुए है।  आखरी बार इतना भयानक भूकंप 1999 में आया था , जिसमें 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, साथ ही  1300 से ज्यादा  लोग घायल हुए थे । भूकंप के झटके के बाद ताइवान के अलावा  जापान और फिलीपींस में भी सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है । जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया है की लहरें तीन मीटर (10 फुट) ऊँची उठ सकती हैं। लोगों को इलाकों को खाली करके ऊँचाई वाली जगहों पर जाने का कहा गया है । जापान मेट्रोलॉजिकल एजेंसी ने बताया है की स्थानीय समय के अनुसार , सुबह 9.18 बजे एक ऊँची सुनामी ने योनागुनी आइलैंड पर टकराई है

About Post Author

आप चूक गए होंगे