लॉन्च हुई होंडा की एडवेंचर मोटरसाइकिल

मोटरसाइकिल

मोटरसाइकिल


आज के इस टेक्नीकल दौड में रोज कुछ न कुछ नया लॉन्च होता रहता है। प्रत्येक कंपनियां अपने नए – नए प्रोड्कट्स बाजार में लाकर कस्टमर को आकर्षित करना चाहती हैं। इसी बीच होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 180-200 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में नया ट्रेंड बनाते हुए गुरुवार को भारत में नई CB200X मोटरसाइकिल लॉन्च की है। यह रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए सोच-समझ कर डिजाइन की गई मशीन है, जो शहर के बाहर की सड़कों पर रिलेक्सिंग राइड के लिए भी अनुकूल है। नई CB200X हफ्ते के व्यस्त दिनों के दौरान शहर की यात्रा को आसान बनाएगी, वहीं विकेंड पर शहर के बाहर रोमांचक राइड का लुत्फ भी देगी। तीन नए पेटेंट एप्लीकेशंस से पावर्ड की गई नई CB200X होंडा के इनोवेशन्स की पुष्टि करती है। होंडा ने देश भर में अपने आधिकारिक डीलरशिप नेटवर्क पर CB200X की बुकिंग शुरू कर दी है। नई मोटरसाइकिल सितंबर 2021 से होंडा टू-व्हीलर नेटवर्क में
पहुंच जाएगी। कंपनी की वेबसाइट पर बाइक की ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है। ये न केवल राइडर को सुरक्षित रखती है बल्कि राईड को एक नई दिशा प्रदान करती है। लंबी और आरामदायक स्पोर्टी स्प्लिट सीट जो कि 613mm है वह सुनिश्चित करती है कि राइडर सहज रहें। सीट की आसान उंचाई 810 mm राइडिंग के दौरान आत्मविश्वास देकर इसे आरामदायक बनाती है। CB200X से बेहतर स्टाइल कोई और नहीं हो सकता। अनूठे लाईटवेट स्टाइलिश 5Y शेप के एलॉय व्हील्स राइड की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं। इससे असमतल एवं मुश्किल सड़कों पर भी बाईक को हैण्डल करना आसान हो जाता है।

About Post Author