मोटोरोला वन विजन भारत में होगा लांच

20 जून को मोटोरोला कंपनी एक लॉन्च इवेंट के दौरान मोटोरोला वन विजन मोबाइल फ़ोन लॉन्च कर सकती है। इस मोबाइल फ़ोन को सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट करने की खबर सामने आई थी । इसके द्वारा ही मोटोरोला वन विज़न को जल्द ही भारत मे लॉन्च किए जाने की ओर इशारा मिला था। इससे पहले इस मोबाइल फ़ोन को पिछले महीने ब्राजील में लॉन्च किया गया था। अब इसे भारत मे लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है । इस मोबाइल फ़ोन में होल-पंच डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा , रियर फिंगरप्रिंट सेंसर , 21:9 डिस्प्ले आदि फीचर उपलब्ध है । कंपनी ने एक संदेश जारी किया है कि वह 20 जून को एक इवेंट के माध्यम से इस मोबाइल फोन को लॉन्च करेगी । यह फ़ोन ब्लू औऱ ब्राउन रंग में ही मार्केट में उपलब्ध होगा । फ़ोन में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज भी उपलब्ध है । जरूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का एसडी कार्ड सपोर्ट कर सकता है। मोटोरोला वन विज़न मोबाइल फ़ोन की बैटरी 3,500 एमएएच की है ।

इसकी बैटरी 15 मिनट के चार्जिंग में सात घंटे की लाइफ देने का दावा करती है । इस मोबाइल फ़ोन का वजन 181 ग्राम है ।

About Post Author