इंडोनेशिया के बाद अब भारत मे लॉन्च होगा vivo S1

128जीबी स्टोरेज और 4,500एमएएच की बैटरी से लैस vivo S1 7 अगस्त को भारतीय मार्किट में उतारा जाएगा। मोबाइल फोन को लॉन्च करने को लेकर वीवो कंपनी एक इवेंट का आयोजन करेगी। मीडिया से बातचीत के दौरान मोबाइल फ़ोन लॉन्च करने की डेट 7 अगस्त रखी गयी है। इससे पहले vivo S1 इंडोनेशियाई मार्किट में लॉन्च किया गया था। vivo S1 में फुल फुल-एच डी सुपर एमोलेड डिस्प्ले और तीन रियर कैमरे हैं। इस फ़ोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। इस मोबाइल फ़ोन को इंडोनेशिया में IDR 35,99,000 (भारतीय रुपये 17,800) लॉन्च किया गया था।

फिलहाल भारत मे लॉन्च करने को लेकर अभी इसकी कीमत तय नही की गई है। इस फोन को कॉस्मिक ग्रीन और स्काइलाइन ब्लू कलर दिया गया है। vivo S1 सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था। लेकिन कंपनी ने इसको और ग्लोबल करने के लिए कुछ हार्डवेयर बदले हैं। इसके नए अवतार को जुलाई में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। इस मोबाइल के कैमरे की बात करें तो इसमें 3 रियर कैमरे हैं। पिछले हिस्से में एफ/1.78 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। और एफ/2.2 अपर्चर वाला वाइड-एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है।और तीसरा 2मेगापिक्सल का कैमरा है। और फ्रंट कैमरे की बात करें तो एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। अब 7 अगस्त को एक इवेंट के दौरान इसको भारत मे लॉन्च किया जाएगा।

About Post Author