प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1.25 लाख करोड़ रुपये के तीन सेमीकंडक्टर प्लांट की रखी आधारशिला

अर्चना सिंह

भारत सेमीकंडक्टर चिप्स में आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, अर्थात बुधवार, करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये के तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं गुजरात के धोलेरा, साणंद, और असम के मोरीगांव में स्थित होंगी।

‘इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत’ कार्यक्रम के तहत, पीएम मोदी ने इसकी आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने वर्चुअल रूप से भाग लिया। पिछले महीने, कैबिनेट ने भारत में तीन सेमीकंटक्टर प्लांट्स खोलने की मंजूरी दी थी। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (TEPL) गुजरात में अपना सेमीकंटक्टर फैब्रिकेशन प्लांट खोलेगी, जिसमें 91,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। गुजरात के साणंद में सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (CG Power) भी अपना सेमीकंटक्टर प्लांट खोलेगी, जिसका कुल निवेश करीब 7,500 करोड़ रुपये

इस अवसर पर, प्रधानमंत्री ने पूरे देश के युवाओं से भी बातचीत की। प्रधानमंत्री ने कहा “आज युवा देख रहा है कि भारत प्रगति, स्वायत्तता और वैश्विक आपूर्ति श्रृंगार के लिए सब कुछ कर रहा है, ये प्रयास उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएंगे और जहां एक आत्मविश्वासी युवा होता है, वह अपने देश के भविष्य को बदल देता है,” प्रधानमंत्री ने कहाकि यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि और एक उज्ज्वल भविष्य की ओर एक बड़ा कदम माना जा सकता है, “हम एक उज्ज्वल भविष्य की ओर एक बड़ा कदम बढ़ा रहे हैं|


सूत्रों के अनुसारधोलेरा इकाई की क्षमता महीने में 50,000 वेफर स्टार्ट्स पर महीना (WSPM) होगी।

सीजी पावर सेमीकंडक्टर इकाई उपभोक्ता, औद्योगिक, ऑटोमोटिव और शक्ति एप्लीकेशन्स के लिए चिप्स निर्मित करेगी।

मोरीगाँव की सुविधा ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रिक वाहन जैसे क्षेत्रों को सेवा करेगी।

About Post Author