भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री कोरोना संक्रमित हो गए हैं। छेत्री ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी गुरुवार को अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए दी है। हालांकि छेत्री ने यह भी कहा है कि वह ठीक महसूस कर रहे है उन्हें कोई ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है। छेत्री ने आगे यह भी लिखा की वह कोरोना को जल्द से जल्द मात देकर मैदान पर वापसी करेंगे। उन्होंने सभी लोगों को सलाह देते हुए लिखा की यह महामारी एक गंभीर समस्या है और हमें इसके प्रति बिलकुल भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए जिससे हम इसकी चपेट में आने से बच सकें। भारत को इसी महीने यूएई और ओमान के साथ फ्रैंडली मुकाबले खेलने हैं। जिसके लिए छेत्री को पिछले ही हफ्ते ओमान और यूएई के खिलाफ 25 सदस्यीय सूची में नामित किया गया था। तो अब देखना या होगा की छेत्री कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी 25 मार्च को ओमान के साथ और 29 मार्च को यूएई के साथ खेले जाने वाले फ्रैंडली मुकाबलों में प्लेइंग 11 का हिस्सा बन पाते हैं या नहीं।

About Post Author