नही रहे इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जोई बेंजामिन, हार्ट अटैक से निधन

12 मार्च को भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट के लिए काफी दुखद खबर आई है। इंग्लैंड के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज जोई बेंजामिन का मंगलवार की रात निधन हो गया। बेंजामिन की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। मंगलवार को बेंजामिन के निधन की जानकारी सरे क्रिकेट क्लब ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी। 1961 में कैरेबियाई द्वीप सेंट किट्स में जन्में जोई बेंजामिन मात्र 15 साल की छोटी सी उम्र में अपने परिवार के साथ ब्रिटेन आ गए थे। जिसके बाद जोई बेंजामिन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत वार्विकशर काउंटी के लिए खेलते हुए की लेकिन बेंजामिन को यहां कोई खास सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद वह 1992 से सरे की ओर से खेलने लगे और यहां से उन्होंने अपने करियर को काफी ऊंचाईंयां तक पहुंचाया और अपनी जगह इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में बनाईं। इसके बाद बेंजामिन ने इंग्लैंड क्रिकेट में अपना काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया। बेंजामिन ने इंग्लैंड के लिए अपना 1994 टेस्ट डेब्यू 33 साल की उम्र में किया था साथ उन्होंने ने अपना 1994 में ही एकदिवसीय क्रिकेट में भी डेब्यू किया था। हांलाकि बेंजामिन का अंतराष्ट्रिय करियर काफी लंबा और अच्छा नहीं रहा। जिसके बाद उन्होंने ने वार्विकशर काउंटी के लिए खेलते हुए अपने पूरे क्रिकेटिंग करियर में 560 विकेट अपने नाम किये।

About Post Author