मिताली राज ने रचा इतिहास, 10 हजार रन बनाने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बनी

लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले जा रहे तीसरे वन-डे के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने आज इतिहास रच दिया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर और दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बन गई है। मिताली राज जैसे ही 35 रनों के निजी स्कोर पर पहुंची। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लिए। इससे पहले इंग्लैंड की चार्लेट एडवर्ड्स इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा कर चुकी हैं

About Post Author

आप चूक गए होंगे