पीकेएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी बने प्रदीप नरवाल, करोड़ों में लगी बोली

भारत का जाना-माना खेल प्रो कबड्डी लीग एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। पीकेएल के आंठवे सीजन के लिए नीलामी की प्रकिया को शुरु कर दिया गया है। इस सीजन की नीलामी में प्रदीप नरवाल ने इतिहास रच दिया है। प्रदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उनको यूपी योद्धा ने 1 करोड़ 65 लाख रूपये में अपने टीम में शामिल किया है। लीग की नीलामी के दूसरे दिन जैसे ही परदीप नरवाल का नाम सामने आया तो सबसे पहले तेलूगू टाइटंस ने 1.20 करोड़ के साथ बोली लगाई।
इसके बाद कई टीमों नें खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। हालांकि यूपी योद्धा ने परदीप नरवाल को अंतिम समय तक ज्यादा बोली लगाकर अपने टीमके लिए खरीद लिया। यूपी योद्धा की टीम ने नरवाल को अपने टीम में लेने से पहले नितेश कुमार और सुमित जैसे प्लेयर्स को भी रिटेन किया। उसके बाद यूपी ने एफबीएम कार्ड के इस्तेमाल से श्रीकांत जाधव को भी अपनी टीम में शामिल किया। अन्य टीमों की फ्रेंचाइजी ने दूसरे दिन 22 विदेशी खिलाड़ियों को भी अपनी टीमों से जोड़ा है। परदीप के बाद दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी सिद्धार्थ देसाई हैं, जिनको तेलूगू टाइटंस ने 1.30 करोड़ में एफबीएम कार्ड के इस्तेमाल से खरीदा। बता दें कि परदीप नरवाल से पहले मोनू गोयत लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। जिनको सीजन 6 में हरियाणा स्टीलर्स ने 1.51 करोड़ रुपये में खरीदा था। बहुचर्चित खिलाड़ी परदीप नरवाल लीग के इतिहास में कई उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं। इनके दम पर ही पटना पाइरेट्स ने सीजन 3, 4 और 5 में कबड्डी के चैंपियन का खिताब जीता था। परदीप नरवाल इकलौते खिलाड़ी है जो अब तक लीग में 1160 रेड पॉइंट हासिल किए हैं। इसके अलावा परदीप ने सबसे ज्यादा 59 सुपर 10 भी लगाए हैं।

About Post Author