डब्ल्यूएचओ प्रमुख की ट्रंप से अपील, कोरोना पर सभी देशों को एकजुट होने की जरुरत

अमेरिका के राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप द्वारा डब्ल्यूएचओ को फंडिंग रोकने की धमकी के बाद डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने ट्रंप पर निशाना साधा है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रॉस गेब्रेयेसस ने कहा है कि दुनिया में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सभी देशों को एकजुट होने की जरुरत है। यह सयम इस महामारी पर राजनीति करने का नहीं है। उन्होंने जिनेवा में नेट के माध्यम से पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोविड-19 पर एक-दूसरे की कमी निकालने का समय नहीं है। हमें इस पर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए आगे कहा कि कोरोना पर हो रही राजनीति के कारण सभी के बीच मतभेद बढ़ेगे। इस समय हमें राजनीति को क्वारंटीन रखने की जरुरत है। बता दें कि ट्रंप ने बुधवार को डब्ल्यूएचओ पर आरोप लगाया था कि वह चीन को केंद्र में रख कर काम कर रहा है। इसके बाद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका डब्ल्यूएचओ की फंडिंग खत्म करेगा। इस समय दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। अभी तक के आंकड़ों के अनुसार दुनिया में 88 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका के राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप द्वारा डब्ल्यूएचओ को फंडिंग रोकने की धमकी के बाद डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने ट्रंप पर निशाना साधा है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रॉस गेब्रेयेसस ने कहा है कि दुनिया में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सभी देशों को एकजुट होने की जरुरत है। यह सयम इस महामारी पर राजनीति करने का नहीं है। उन्होंने जिनेवा में नेट के माध्यम से पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोविड-19 पर एक-दूसरे की कमी निकालने का समय नहीं है। हमें इस पर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए आगे कहा कि कोरोना पर हो रही राजनीति के कारण सभी के बीच मतभेद बढ़ेगे। इस समय हमें राजनीति को क्वारंटीन रखने की जरुरत है। बता दें कि ट्रंप ने बुधवार को डब्ल्यूएचओ पर आरोप लगाया था कि वह चीन को केंद्र में रख कर काम कर रहा है। इसके बाद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका डब्ल्यूएचओ की फंडिंग खत्म करेगा। इस समय दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। अभी तक के आंकड़ों के अनुसार दुनिया में 88 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

About Post Author