सिंगापुर में कोरोनो वायरस के बढ़े मामले , 20,000 विदेशी कामगार आइसोलेटिड

सिंगापुर में कोरोनोवायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सिंगापुर सरकार ने 20,000 विदेशी कामगारों को 14 दिनों के लिए अपने डोरमेट्री में रहने के लिए कहा है। सरकार ने दो डॉरमेट्री को पूरी तरह आइसोलेट कर दिया है। जिसमें से एक डॉरमेट्री में 13,000 कामगार और 63 कोरोनवायर्स संक्रमित लोग है और दूसरे डॉरमेट्री में 6,800 कामगार और 28 संक्रमित लोग है। अधिकतर कामगार दक्षिण एशिया के रहने वाले हैं और वहां पर निर्माण का काम करते हैं। सिंगापुर सरकार का कहना है कि सभी कामगारों को उनकी सैलरी का भुगतान किया जाएगा और उन्हें एक दिन में तीन वक्त का भोजन भी दिया जाएगा। दूसरी तरफ कामगारों का कहना है आइसोलेटिड वाली जगह पर काफी लोगों को रखा जा रहा है और चारों तरफ काफी गंदी बढ़ी हुई है। लॉडाउन के कदम को लेकर सिंगापुर सरकार की चारों तरफ से प्रशंसा की जा रही है। बता दें कि सिंगापुर में मंगलवार से लॉकडउन की शुरुआत हो चुकी है।

About Post Author