टीम इंडिया को बड़ा झटका,रवि शास्त्री को हुआ कोरोना

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेली जा रही है। अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। चौथा मैच ओवल में हो रहा है। इस चौथे टेस्ट मैच का आज पांचवा और अंतिम दिन है। इस बीच खबर सामने आई है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसलिए टेस्ट मैच को फिलहाल जारी रखने का फैसला किया गया है।टीम इंडिया के हेड कोच के अलावा बॉलिंग कोच भरत अरूण और सपोर्ट स्टाफ के दो और सदस्यों को भी आइसोलेट किया गया हैं। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने ट्वीट के जरिए दी है। बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कोच रवि शास्त्री समेत भरत अरूण, आर. श्रीधर और नितिन पटेल को आइसोलेट कर दिया गया है। बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि भारतीय कोच रवि शास्त्री, फील्डिंग कोच आर श्रीधर, गेंदबाजी कोच भरत अरूण और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को आइसोलेट किया गया है। सभी का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया है। ये सभी लोग अब होटल में ही रहेंगे और मेडिकल टीम की पुष्टि के बाद ही टीम से जुड़ेगें। मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया अभी मजबूत स्थिति में है। टीम इंडिया अभी इंग्लैंड से 291 रनों से आगे है। इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 77 रन बना लिए हैं। हसीब हमीद 43 रन और रोरी बर्न्स 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वहीं,भारतीय टीम को जीत के लिए 10 विकेट की जरूरत हैं।

About Post Author