ओली पोप और बेयरस्टो को धक्का देने के मामले में जारवो गिरफ्तार

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच ओवल में खेला जा रहा है। चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सुरक्षा घेरे को तोड़कर फिर से एक शख्स मैदान में घुसने में कामयाब हो गया। यह शख्स इससे पहले भी ल़ॉर्डस और लीड्स टेस्ट में मैदान में प्रवेश कर चुका था। जारवो ने ऐसा पहली बार नहीं बल्कि तीसरी बार सरेआम सुरक्षाकर्मियों के रहते हुए किया है। सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत की गेंदबाजी के दौरान भी जारवो भारतीय जर्सी में पहुंच गया था। वहीं तीसरे टेस्ट मैच में भी रोहित शर्मा के आउट होने के बाद हैलमेट और पैड पहनकर मैदान में बल्लेबाजी करने पहुंच गया था। जारवो की इस हरकत से यॉर्कशायर ने लीड्स पर जीवन भर के लिए बैन लगा दिया। ओवल में मैच के दूसरे दिन उमेश यादव 35वें ओवर डाल रहे थे तो फिर से ये शख्स गेद लेकर मैदान में चल आया।जारवो ने इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप की तरफ गेंद फेंका। वहीं नॉन स्टाइक पर खड़े बेयरस्टो को धक्का भी दे दिया। पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि एक शख्स को संदिग्ध तौर पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह साउथ लंदन पुलिस की गिरफ्त में रहेगा।

About Post Author