जमानत पर रिहा मेवालाल को नीतीश ने बनाया शिक्षा मंत्री, तेजस्वी बोले-भ्रष्टाचारी को मिला पुरस्कार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में धांधली के आरोपी डॉ. मेवालाल चौधरी को जदयू कोटे से मंत्री बनाया है। बिहार सरकार में मेघवाल को शिक्षा मंत्री बनाया गया है। इसी को लेकर आज तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और भवन निर्माण में भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में आरोपी को इनाम के रूप लूटने की खुली छूट दी है। इससे पहले राजद ने कहा था कि जिस भ्रष्टाचारी जदयू विधायक को सुशील मोदी खोज रहे थे, उसे नीतीश कुमार ने मंत्री बना दिया है।’ दूसरी तरफ, बिहार के नए शिक्षा मंत्री से पूछताछ के लिए पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ दास ने डीजीपी एसके सिंघल को पत्र लिखा है।

About Post Author