यूपी में भी लव जिहाद पर जल्द आएगा सख्त कानून, गृह विभाग ने कानून विभाग को भेजा प्रस्ताव

बल्लभगढ़ में लव जिहाद की आड़ में हुई युवती की हत्या के बाद से ही कई राज्यों ने इसे लेकर कानून बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और कर्नाटक ने इस संबंध में कानून बनाने का एलान कर दिया है। मध्यप्रदेश की तरह यूपी में भी इसको लेकर सख्त कानून बनाने की तरफ एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। इस संबंध में गृह विभाग ने न्याय और विधि विभाग के पास प्रस्ताव भेजा है। वहीं न्याय और विधि की तरफ से लव जिहाद के कानून की समीक्षा की जा रही है। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले पर सहमति जताई थी जिसमें कहा गया था कि महज शादी करने के लिए किया गया धर्म परिवर्तन अवैध होगा। दूसरी तरफ आल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर ने कहा कि किसी धर्म के नाम पर लव जिहाद कानून लाना संविधान की मूल आत्मा के खिलाफ है।

About Post Author