कोरोना वायरस की चपेट में आईं बालीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट, “गंगूबाई काठियाबाड़ी” फिल्म की शूटिंग टली

देशभर में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना के दूसरे स्ट्रेन से दिन-प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसी बीच दिल्ली, मुंबई, गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से आ रही खबरों के मुताबिक कोरोना से स्थिति भयावह रुप लेती जा रही है। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना ने अपने पैर इस कदर पसारे हैं कि क्या आम आदमी और क्या सेलिब्रिटी कोई भी इसकी मार से बच नहीं पा रहे हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट कोरोना संक्रमित हो गईं हैं। बता दें, गुरुवार को फिल्मफेयर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक्ट्रेस के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। इसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिये स्वयं के केरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “हैलो, मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने तुरंत खुद को एकांतवास में रख लिया है, मैं इस वक्त होम क्वारंटीन में हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं सभी जरुरी एहतियात बरत रही हूं”।
“गंगूबाई काठियाबाड़ी” की शूटिंग में व्यस्त हैं आलिया
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म गंगूबाई काठियाबाड़ी की शूटिंग में अभिनेत्री आलिया भट्ट व्यस्त थीं। लेकिन अब उनके कोरोना संक्रमित होने के चलते फिल्म का शूटिंग शेड्यूल कुछ दिनों के लिए टाला जा सकता है। वहीं, आलिया से पूर्व बालीवुड के कई दिग्गज कलाकार कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं जिनमें रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, परेश रावल, आर. माधवन, आमिर खान, कार्तिक आर्यन जैसे अन्य शामिल हैं।

About Post Author