इन्वर्टर खराब होने से कैसे बचाएं, जानिए सुरक्षित रखने के उपाए

इन्वर्टर का उपयोग आज के समय में चाहे शहर हो या गांव आमतौर पर हर घर में होता है। सर्दियों के मौसम में इसका इस्तेमाल लाइट के लिए किया जाता है लेकिन खासतौर में इस का उपयोग गर्मियों मौसम में किया जाता है क्योंकि गर्मियों में कई जगह बिजली कटने की समस्या आती है और ऐसे में बगैर पंखे के रहना काफी मुश्किल होता है। इन्वर्टर को आप यदि सही सलामत रखना चाहते हैं और उसे जल्दी खराब होने से बचाना चाहते है, तो इन बातों का ख्याल रखें।
ओवरलोड़ न रखें
गर्मियों के मौसम में जब लाइट चली जाती है तो कई लोग इन्वर्टर की तरफ बगैर ध्यान दिए कई लाइट और पंखें चलाते रहते है ऐसे में इन्वर्टर पर लोड पडता है और उसके खराब होने के ज्यादा संभावना बनी रहती है। इसलिए लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि इन्वर्टर पर ज्यादा लोड न रखें।
खुली हवा वाली जगह में रखें
इन्वर्टर को घर में ऐसी जगह पर रखें जहां पर उसे पर्याप्त हवा मिल सके। इसे दीवार से चिपकाकर बिल्कुल ना रखें क्योंकि दिवार में सीलन आने की वजह से इस पर प्रभाव पडता है और यह जल्दी खराब हो सकता है।

About Post Author