आर्थिक तंगी और लंबे समय से काम नहीं मिलने से तमिल एक्टर का शव ऑटो रिक्शा में मिला, फिल्म ‘काधल’ में किया था काम

तमिल एक्टर विरुत्छगाकांत चेन्नई में एक ऑटो रिक्शा में मृत पाए गए। लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने की कोशिश कर रहे एक्टर के निधन से सभी हैरान और परेशान हो गए हैं। हालांकि, अभी तक उनकी मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है। बता दे कि काफी दिनों से विरुत्छगाकांत तंगहाली से जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, माता-पिता के निधन के बाद से एक्टर काफी परेशान ज्यादा था। उनकी मुसीबत उस वक्त और बढ़ गई जब उनको फिल्मों में काम मिलना भी बंद हो गया कहा जा रहा है कि पैसों की कमी के चलते एक्टर को कई बार सड़क किनारे के पास ऑटो रिक्शा में ही सोना पड़ता था इतना ही नहीं, कई बार उन्हें मंदिरों में भी अपनी रात गुजरी थी। सोशल मीडिया पर शेयर हुए एक वीडियो के मुताबिक एक्टर को फिल्म इंडस्ट्री में काम देने की गुहार लगाई थी। हालांकि उनकी अपील के बाद भी किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। बता दें कि विरुत्छगाकांत 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘काधल’ में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने एक स्ट्रगलिंग एक्टर का रोल प्ले किया था। हालांकि इस फिल्म के बाद से ही एक्टर के करियर पर जैसे ब्रेक लग गया हो और वो काम पाने के लिए इधर-उधर भटकते रहे। एक्टर के निधन के बाद अब तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लोग पछतावा करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

About Post Author