ओमिक्रॉन

ओमिक्रॉन

देश में ओमिक्रॉन वायरस ने विकराल स्वरीप धारण कर लिया है। इतना ही नहीं मामले दिन प्रतिदिन दोगुने बढ़ रहे है। ताजा रिपोर्ट में मामले 1 लाख 79 हजार 773 के करीब पहुंच गया है। दिल्ली पहले स्थान पर है जबकि दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब पूरी तरह से बेकाबू हो चुकी है. कोविड-19 की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से लगाए गए नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू के बाद भी इसकी रफ्तार पर कोई खास असर होता हुआ नहीं दिख रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि पीआरओ और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल समेत करीब 300 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इससे एक दिन पहले, यानी रविवार शाम दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 22 हजार 751 नए कोरोना केस सामने आए. जिसके बाद कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 15 लाख 49 हजार 730 हो गई है. वहीं दिल्ली में इस दौरान कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की जान भी चली गई है. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा अब 25 हजार 160 तक जा पहुंचा है।

दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 23.53 फीसदी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 10 हजार 179 लोग ठीक भी हुए  हैं. दिल्ली में इस समय कोरोना के 60 हजार 733 एक्टिव केस हैं. गौरतलब है कि शनिवार को कोरोना के संक्रमण के 20 हजार 181 नए मामले सामने आए थे.  दिल्ली में अब कोरोना से मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली सरकार द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि अस्पताल में तब 20 हजार बेड भर गये थे लेकिन अभी डेढ़ हजार के आसपास बेड ही अस्पतालों में भरे हैं. लेकिन इस दौरान सावधानी जरूर बरतें, मास्क जरूर पहने. केजरीवाल ने कहा कि ये जानकारी इसलिये दे रहा हूं ताकि आप घबरायें नहीं, स्थिति अभी कंट्रोल में है. ओमिक्रॉन

About Post Author