Rajtilak Sharma जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के दिशा निर्देंशन को लेकर आईआईएमटी कॉलेज समूह में ‘’नशा-उन्मूलन कार्यक्रम’’ के तहत युवा पीढ़ी को नशे के विरुध जागरूक करने के लिए के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नशा मुक्ति को लेकर छात्रों को शपथ दिलाई गई। साथ ही शिक्षकों ने नशे के दुष्प्रभावों लेकर छात्रों को जानकारी दी।

छात्रों को बताया गया कि आप देश का भविष्य है आप सब की जिम्मेदारी बनती है कि आप लोग सदैव नशे जैसी आदतों से दूर रहें साथ ही दूसरो को भी नशे के प्रति जागरूक करें। आज की युवा पीढ़ी नशे को फैशन समझती है जबकि पान, गुटखा, तम्बाकू, सिगरेट, गांजा, शराब आदि का सेवन करने से कैंसर, लीवर इंफेक्शन जैसी जानलेवा बीमारियां व्यक्ति को घेर लेती है। नशा करने से परिवार टूट जाते हैं जिसका दंश बच्चों को भुगतना पड़ा है। वहीं शिक्षकों ने छात्रों को जानकारी दी कि नशे के लेकर नशाखोर समाज में अपनी गहरी जड़े जमाए बैठे हैं। हमें उन जड़ों को उखाड़ फेंकना है। जब तक समाज में नशे का प्रभाव रहेगा, तब तक युवाओं की जीवन खतरे में रहेगा। इस मौके पर कॉलेज के अनेक छात्र और फैक्लटी के लोग उपस्थित रहे।

About Post Author