सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता गोल्डी बराड़ FBI के निशाने पर

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में मुख्य साजिशकर्ता गोल्डी बराड़ को ट्रैक कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक गोल्ड़ी बराड़ को अमेरिका के कैलिफोर्निया में ट्रैक किया गया है। वहीं अब अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी एफबीआई ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है, इसके लिए भारतीय एजेंसियों से उसकी फाइल भी मांगी गई है। अब ऐसे में माना जा रहा है कि उसकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। हालांकि गोल्डी के पकड़े जाने को लेकर अब तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। गोल्डी बराड़ पिछले कई सालों से कनाडा में बैठकर कई भारत में गंभीर अपराधों को अंजाम देता आया है। इसी के साथ ही वह हिंदुस्तान में हत्याएं और स्मगलिंग का काम करता है। इसके लिए उसे लाखों रुपये मिलते हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी उसने विदेश में बैठकर ही अपने गुर्गों से करवाई थी। इसके बाद वो अमेरिका भाग गया था। मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी ने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने मूसेवाला की हत्या करने की बात कबूली थी लेकिन उस वीडियो में उसने मुंह पर नकाब लगा रखा था। वीडियो में उसने यह भी बताया कि किस कारण से उसने सिद्धू की हत्या कराई थी और उसे अपने काम पर जरा भी पछतावा नहीं है। उसने आरोप लगाया कि उसके दो करीबियों की हत्या के मामले में मूसेवाला का हाथ था। लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर की साजिश विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ के साथ काम करने वाले गैंगस्टर भी काफी कुख्यात हैं। जिनमें सबसे बड़ा नाम जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का है, जो गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर काम करता है।

About Post Author