बस और ट्रक की टक्कर से खून से रंग गई सड़क, छह लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले जरवलरोड थाना क्षेत्र के घाघराघाट रेलवे स्टेशन के पास सुबह चार बजे ट्रक और बस की टक्कर से ऐसी चीखपुकार मची की एक पल में ही चार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 15 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह रोडवेज बस जयपुर से लगभग 35-40 सवारियों को लेकर रुपईडीहा जा रही थी। यात्रियों ने बताया कि हादसे के वक्त अधिकतर लोग बस में सोए हुए थे। जैसे ही ट्रक ने टक्कर मारी एक जोरदार धमका हुआ गहरी नींद में सोए यात्रियों में चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते छह परिवारों ने अपनो को खो दिया। गंभीर रूप से घायल नेपाल के रहने वाले दुर्गा ने बताया कि गुजरात में वह एक होटल पर सेफ का काम करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि बुधवार को उनके दस वर्षीय बेटे भुवन का जन्मदिन था। बेटे को सरप्राइज देने के लिए उन्होंने जयपुर से रुपईडीहा के लिए डायरेक्ट बस पकड़ी थी लेकिन किसी को नहीं पता था, कि हादसे के चलते जन्मदिन की खुशियां गम में बदल जाएंगी। कल्पना का उजड़ गया सुहागः बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोकरी के मरौचा में रहने वाली कल्पना को जब सूचना मिली कि हादसे में उसके पति की भी मौत हो गई है तो खबर सुनते ही कल्पना बेहोश हो गई वहीं परिवार वालों को भी रो-रो कर बुरा हाल है। कल्पना के पति विपिन शुक्ला (25) पुत्र अरूण शुक्ला गुजरात के एक मंदिर पर पूजन-अर्चना का काम करते थे। विपिन की अभी दो साल पहले ही कल्पना से शादी हुई थी। टक्कर लगने के बाद आठ माह का बच्चा छिटकर दूर जा गिराः श्रावस्ती निवासी कन्हैयालाल ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर राजगीर का काम करते हैं। वह काफी दिन से अपने घर नहीं गए थे। घर जाने के लिए वह अपनी पत्नी और आठ महीने के बच्चे के साथ बस में सवार हुए। वहीं मामूली रुप से घायल कन्हैया लाल की पत्नी कृष्ण कुमारी ने बताया कि हादसे के वक्त वह जग रही थी। उन्होंने बताया कि पलक झपकते ही बस में सब तहस-नहस हो गया। उनका आठ माह का मासूम छिटकर दूर गिरा।

About Post Author