श्रद्धा के हत्यारोपी आफताब को जान से मारने की लोगों ने की कोशिश, पुलिस ने सुरक्षित बचाया

सोमवार को जब पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद श्रद्धा के हत्यारे आफताब को तिहाड़ जेल ले जाया जा रहा था तभी अचानक कुछ लोगों ने पुलिस वेन पर हमला कर दिया। हमलावर इतने उत्तेजित थे कि । हमलावरों में से एक ने वैन का पिछला दरवाजा खोल दिया। वह आफताब को वैन से निकालकर उसकी हत्या करना चाहता था। उनके हाथों मे तलवार और हथौड़े थे। पुलिस की सतर्कता के कारण आफताब को बचा लिया गया वहीं पुलिस ने मौके से दो हमलावरों को पकड़ लिया। पुलिस की तरफ से बताया गया है कि श्रद्धा के हत्यारे आफताब को सुरक्षित तरीके से तिहाड़ जेल पहुंचा दिया गया है।हमलावरों के खिलाफ प्रशांत विहार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि 10 से 12 लोग 11 बजे के करीब एफएसएल ऑफिस पहुंच गए थे। रोहिणी के पुलिस उपायुक्त गुरइकबाल सिंह का कहना है कि दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन जेल से आफताब को लेकर एफएसएल पहुंची थी। कुछ लोगों ने हथियारों के साथ आफताब की वेन पर हमला किया था। उसी के साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से कोई गोलीबारी नहीं की गई है। पुलिस ने हमलावरों को डराने और अपनी आत्मरक्षा में पिस्टल निकाली थी। आफताब को कोई चोट नहीं लगी है। वह सुरक्षित है और उसे सुरक्षित जेल भेज दिया गया है।जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके खिलाफ प्रशांत विहार थाने में सरकारी काम में बाधा पहुंचने, हमला करने, दंगा फैलाने, हमला में घातक हथियार का इस्तेमाल करने और गैर कानूनी जमावड़ा करने की धारा में मामला दर्ज किया है। वहीं जानकारी के मुताबिक आफताब का सोमवार को पॉलिग्राफ टेस्ट ठीक से हो गया। अंतिम सत्र का पॉलिग्राफ टेस्ट मंगलवार को होगा। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस को एक ओर सफलता मिली है कि हत्या में इस्तेमाल हुआ एक और हथियार पुलिस को मिल गया है। हत्यारोपी आफताब के खिलाफ पुलिस को यह बड़ी सफलात मिली है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे