विवो ने भी सस्ताय 5जी फोन

विवो का 5G फोन

विवो का 5G फोन

अंकित कुमार तिवारी। vivo Y01A बाजार में उतार दिया है। कम कीमत होने के चलते ग्राहकों में इसे खरीदने की उत्सु कता दिखाई दे रही है। इसके पहले कंपनी ने Vivo Y01 को इस साल मार्च में पेश किया गया था। इसे Vivo Y01 का नया वेरिएंट कहा जा रहा है। विवो का ये फोन मार्केट में मौजूद रेडमी, रियमी जैसी कम्पवनियों के फोन को जबरदस्त टक्कीर देगा। चलिए जानते Vivo Y01A की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स… IPS LCD पैनल के साथ 6.51 इनचेस का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें HD+ रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल्स और 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो मौजूद है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसकी जगह इसमें फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है। Vivo Y01A के कैमरे
Vivo Y01A में हमें 5MP का सेल्फीर कैमरा मिलता है, जबकि इसके बैक पैनल में स्क्वायर शेप में 8MP के रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ आता है। Vivo Y01A के अन्यद फीचर्स
Vivo Y01A फोन एंड्राइड 11 Go Edition पर काम करता है और इसमें FunTouch OS 11.1 मौजूद है। Y01A में मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस माइक्रोयूएसबी पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी स्टोरेज को आप मैमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, FM रेडियो, GPS/A-GPS और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स इसमें कनेक्टिविटी के लिए दिए गए हैं। इनके साथ ही इसमें आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे