नोकिया का 10,000 रुपए से भी कम का धांसू फोन, फीचर्स में नहीं है किसी से कम

छाया सिंह। Nokia C31, Nokia का 10 हजार से कम दाम वाला धाकड़ स्मार्टफोन लांच हो गया है। भले ही Nokia C31 की कीमत कम है, लेकिन इसमें फीचर्स जबरदस्त मिल रहे हैं। Nokia C31 में 5,050mAh की बड़ी बैटरी, 13MP का कैमरा और 6.7-इंच का डिस्प्ले मिल रहा है। चलिए जानते है Nokia C31 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स Nokia C31 में 6.74-इंच का LD डिस्प्ले है जिसका Resolution 1600 x 720 pixels है और यह 60Hz रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में waterdrop notch design है जो 5MP Selfie Shooter का घर है।

नोकिया C31 प्रोसेसर
C31 एक UNISOC SC9863A1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे Power VR GE8322 के साथ जोड़ा गया है।

नोकिया C31 कैमरा
डिवाइस में rear-mounted fingerprint sensor और पैनल के ऊपरी बाएं कोने में triple camera setup है। कैमरों को एक vertical orientation में रखा गया है और इसमें 13MP का प्राथमिक कैमरा, 2MP की डेप्थ और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है।

नोकिया C31 स्टोरेज
Storage की बात करें तो Nokia C31 यूजर्स के लिए 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ 4GB RAM + 128GB storage option में उपलब्ध है।

नोकिया C31 बैटरी
Nokia C31 एक बिल्ट-इन 5050mAh की Battery को समेटे हुए है। डिवाइस 10W Charging को सपोर्ट करता है और इसके अपने”Power-Saving” और “Super Power-Saving” Mode हैं।

नोकिया C31 फीचर्स
Nokia C31 IP52 लेवल वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन, 4G डुअल सिम/ड्यूल स्टैंडबाय, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई 4 को सपोर्ट करता है। यह 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है और माइक्रो-यूएसबी इंटरफेस पर चार्ज होता है। Nokia C31 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- Advance Grey, Nordic Blue और Mint Green में उपलब्ध है।

Nokia C31 Price
बेस मॉडल की कीमत 799 युआन (करीब 9,700 रुपये) है, जबकि ग्लोबल टर्फ पर 129 डॉलर है, जबकि हाई वेरिएंट चीन में 869 युआन (9,970 रुपये) में बेचा जाएगा दोनों वेरिएंट की बिक्री 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी।

About Post Author