चोट से जूझ रही है भारतीय क्रिकेट टीम, कई खिलाड़ी हो चुके है मैच से बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम

23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया का मैच है जिसके लिए तैयारियां जोर शोर से चल रहा है एशिया का सबसे खतरनाक मैच इंडिया पाकिस्तान के बीच खेला जाता है इस मैच के लिए फैंस इंतजार करते रहते हैं इन इंडियन फैंस के लिए बुरी खबर निकल कर आ रही है यह विस्फोटक खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर होंगे क्योंकि जिस तरीके से लगातार बुमराह, रविंद्र जडेजा जैसे खतरनाक खिलाड़ी बाहर हुए उसी तरीका से एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है । तो चलिए जानते हैै कौन है वो खिलाड़ी। इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का वार्म अप मैच खेला गया जिसमें इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 187 रन का लक्ष्य दिया जवाब ही में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 6 रन से मैच को हार गया इस मैच में विस्फोटक बैटिंग लोकेश राहुल और सूर्यकुमार यादव के बल्ले से देखने को मिला दूसरी ओर बाउलिंग में मोहम्मद शमी जो बुमराह की जगह आए थे, उनका बॉलिंग में कहर दिखाई दिया। वह एक ही ओवर में 3 विकेट चटका कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर डाल दिया और यह मैच को आसानी से इंडिया जीत गया। एक समय पर ऑस्ट्रेलिया की ओर झुक चुका था, लेकिन खतरनाक बॉलिंग के कारण मैच को आसानी से जीत लिया। हालांकि इस मैच में ऋषभ पंत का मौका नहीं मिला। पहले ही भारतीय टीम के खेमे खिलाड़ियों के चोटिल होने से बहुत दिक्कतें आई है। जडेजा पहले बाहर हुए, उसके बाद जसप्रीत बुमराह, जिनकी जगह मोहम्मद शमी को टीम में लाया गया। फिर दीपक चहर भी चोटिल हो गए, जिससे अब रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को टीम में लाया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्मअप मैच में ऋषभ पंत को मोटी पट्टी बांधे देखा गया। ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वार्म अप मैच में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। ऋषभ पंत के घुटने में चोट लगने की खबर आ रही है। अभ्यास मैच के दौरान जब टीवी पर उनकी फोटो दिखाई गई तो पंत ने अपने दाएं घुटने पर आइस पैक लगाकर रखा था। भारतीय टीम ने अधिकारिक वार्म अप मैच से पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेले था। उन दोनों मैचों में ऋषभ पंत ने पारी की शुरुआत की थी। हालांकि दोनों मुकाबले में वह कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए। पहले मैच में उनके बल्ले से 16 गेंदों पर 9 और दूसरे मैच में 11 गेंदों पर 9 रनों की पारी निकली थी। उनकी लगातार खराब फॉर्म टीम के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है। माना जा रहा है कि इसी कारण विश्व कप में उनकी जगह दिनेश कार्तिक ही बतौर विकेटकीपर खेलते नजर आएंगे।

About Post Author