Rajtilak Sharma

इस दौरान सेंड हुड कान्वेंट स्कूल दादरी, श्रीराम कान्वेंट पब्लिक स्कूल कासना,किसान इंटर कॉलेज भट्टा पारसौल, ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल सिरसा ग्रेटर नोएडा, ईश्वर चंद इंटर कॉलेज छपरोला,आईजी मॉडर्न पब्लिक स्कूल, दादरी पब्लिक स्कूल आम्रपाली इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल दादरी, इंटर कॉलेज सूरजवाली सलेमपुर बुलंदशहर, गुड समरीतन स्कूल जसोला विहार नई दिल्ली, संत किशोरी शरण विद्या मंदिर स्कूल, ग्रेटर हाईट पब्लिक स्कूल, जीएस कान्वेंट स्कूल, श्री सिद्ध बाबा इंटर कॉलेज, नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज, ज्ञान स्कूल, रोज वुड अकैडमी, केशव महादेव सरस्वती विद्या मंदिर ककोड़, जीबीएसएसएस जसोला विहार न्यू दिल्ली, जेएमएस पब्लिक स्कूल नोएडा, होली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा, देव पब्लिक स्कूल जसोला विहार नई दिल्ली, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज बिलासपुर गौतम बुध नगर किसान आदर्श इंटर कॉलेज रिठौडी, जनता इंटर कॉलेज रोजा जलालपुर, भारतीय आदर्श बालक इंटर कॉलेज तिलपता, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज दादरी, विजय सिंह पथिक जूनियर हाई स्कूल, देव पब्लिक स्कूल जसोला विहार नई दिल्ली,अमन पब्लिक स्कूल, सालाग्राम इंटर कॉलेज ग्रेटर नोएडा सहित 44 स्कूली छात्रों व आईआईएटी कॉलेज समूह के छात्रों ने भी ने कई प्रकार के मॉडल पेश कर अपनी प्रतिभा दिखाई।

वहीं इस मौके पर काला चश्मा और सैटर डे- सैटर डे जैसे गानों से पहचान बनाने वाले सिंगर इंदीप बख्शी ने अपने गानों पर सभी छात्रों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान सिंगर ने तेनु काला चश्मा, तेनु काला चश्मा, तेनु काला चश्मा जचदा ऐ,जचदा ऐ गोर मुखड़े ते सहित कई गानों पर परफार्मेंस दी। इस दौरान छात्रों ने स्टेज पर डांस, फैशन, सोलो डांस, सोलो सांग, ग्रुप व कॉमेडी शो के साथ-साथ हरियाणवी और भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगाए। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं के नाम घोषित किए गए जिसमें रौबेटिक आर्म बनाने वाले इश्वर चंद इंटर कॉलेज छपरोला को प्रथम स्थान, वोमन सेफ्टी सूज बनाने वाले इंटर कॉलेज सूरजवाली सलेमपुर बुलंदशहर दूसरा व डिजिटल इंडिया का मॉडल बनाने वाले दादरी पब्लिक स्कूल दादरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ ही आईआईएमटी कॉलेज के बीटेक छात्र राम, आषीश मोर्य का पहला, विभा कुमारी को दूसरा और बीसीए व पॉलिटेक्निक अंशुल कुमार और विवेक चौधरी को तीसरा स्थान मिला। इस दौरान ओएसडी विशु राजा ने कहा इस तरह के मंच से छात्रों में आत्मविश्वास पैदा होता है और दूसरे स्कूली बच्चों के साथ संवाद करने का मौका मिलता है। वहीं कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयक अग्रवाल ने कहा कि पिछले कई साल से इस तरह के प्रोग्राम कर रहे है ताकि छात्रों के बीच कंपटीशन हो जिससे देश के विकास के लिए नए-नए वैज्ञानिक बने।

About Post Author