आईआईएमटी कॉलेज में पुराने छात्रों ने किया नए छात्रों का स्वागत

0
आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट

आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट

अंकित कुमार तिवारी। शुरूआती समय छात्रों के लिए चुनौतियों से भरा होता है, लेकिन आत्मविश्वास उन्हें हर मोड़ पर बढ़ने का हौसला देता है। इंडस्ट्री में हर रोज बदलाव हो रहे हैं उसके लिए एक छात्र को किताब पढ़ने के साथ-साथ इंडस्ट्री पर बारीक नजर रखनी होगी। यह बातें एकेटीयू में एकेडमिक काउंसिल के सदस्य बोहितेश मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के ओरिएंटेशन-डे के मौके पर कही। दूसरी तरफ ओरिएंटेशन-डे पर आईआईएमटी कॉलेज ऑफ लॉ में चीफ गेस्ट के रूप में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील खुर्शीद जैदी को बुलाया गया। उन्होंने कहा कि अगर कानून के क्षेत्र में नाम कमाना है तो किताबों से दोस्ती करनी होगी, तभी छात्र कानून के अच्छे जानकार बन सकते हैं। वहीं योगेश नारायण दीक्षित ने भी छात्रों के समक्ष अपने विचार रखे। प्रोग्राम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। कॉलेज प्रशासन ने स्टूडेंट्स का गर्मजोशी से स्वागत किया। कॉलेज का पहला दिन होने की उत्सुकता स्टूडेंट्स के चेहरे पर साफ देखी गई। इस मौके पर नुक्कड नाटक, गीत-संगीत पर छात्रों ने जमकर मस्ती की और साथ ही पुराने स्टूडेंट ने नए छात्रों के साथ अपने अनुभव शेयर किए। इस दौरान आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के डॉयरेक्टर डॉ. अभिन्न बख्सी भटनागर और कॉलेज ऑफ लॉ की डॉयरेक्टर डॉ. मोनिका रस्तोगी ने टाइम टेबल, लेसन प्लान, स्कॉलरशिप, एंटी रैगिंग, सेक्सुअल हरासमेंट, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर दोनों कॉलेज के डीन, एचओडी सहित विभाग के सभी सदस्य मौजूद रहे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *