कोरोना


देश में एक बार फिर से कोरोना का प्रकोप प्रचंड रुप से बढ रहा है। लगातार दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 1200 से अधिक मामलें दिल्ली में आने के वजह से स्थिति चिंता जनक हो गई है । पिछले दो सालों में हमने कोरोना के वजह से काफी किमत चुकाई है। कोरोना के लागातार बढते मामले विशेषज्ञों के चिंता के सबब बने हुए हैं। इस कारण से आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुबे के सभी मुख्यमंत्रीयों के साथ बैठक करेगें । आशा है कि आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद होंगे । पीमओ के ओर से यह बताया गया है कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रीयों के सामने एक प्रजन्टेशन होगा। और फिर उसके बाद कार्यक्रम का प्रसारण होगा। आज दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री का मुख्यमंत्रीयों के साथ बैठक होगा, इस बैठक में कई अहम चर्चा हो सकता है। बच्चों को कोरोना के टीकाकरण को लेकर भी अहम बातचीत होगी। दरअसल देश में 12 साल से बडे बच्चों को टीकाकरण को लेकर भी अहम चर्चा होने वाला है। देश के कई प्रदेशों में कई विधालयों ने कडे रुख अपना लिया है, उन्होंने 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को बिना टीकाकरण के स्कूल में आने से मना कर दिया। स्कूलों ने कहा है कि जब तक टीकारण नहीं होगा तब तक बच्चों को स्कूलों में आने से मना कर दिया है। कोरोना का नया संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इसी को मद्दे मजर आज प्रधानमंत्री का सर्वदलीय बैठक करने वाले हैं। अगर समय रहते इस पर पाबंधी नहीं लगया गया अथवा रोकथाम नहीं किया गया तो फिर से संक्रमण तेजी से फैलेगा।

About Post Author

आप चूक गए होंगे