गाजियाबाद में भारतीय किसान यूनियन चढूनी के नेताओं व कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Rajtilak Sharma

गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन चढूनी द्वारा पूरे देश में एमएसपी पर चल रहे किसान आंदोलन व आंदोलन में हुए शहीद किसानों के समर्थन में पूरे देश और प्रदेश में जहां-जहां संगठन  हैं हर जिले में एक पॉइंट निर्धारित कर रोड पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन गाजियाबाद जिलाधिकारी को दिया गया। प्रदर्शन के दौरान किसानों की पुलिस प्रशासन के साथ कई बार नोक झोंक हुई। इस दौरान प्रशासन के अनुरोध पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि केंद्र सरकार किसानों की सभी मांग, 23 फसलों पर समर्थन मूल्य लागू किया जाए, किसानों के कर्ज माफी हो, आंदोलन में शहीद हुए किसानों को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाए पूरे देश में भूमि अधिग्रहण बिल 2013 के अनुसार ही भूमियों का अधिग्रहण  किया जाए, किसानों के वाहनों पर 10 साल का प्रबंध खत्म किया जाए, अगर केंद्र सरकार इन मांगों को नहीं मानती है तो  भारतीय किसान यूनियन चढूनी भी एमएसपी पर चल रहे आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लेने को मजबूर हो जाएगी और यह आंदोलन पूरे देश का आंदोलन होगा और पूरे देश में आंदोलन फैल जाएगा अतः हमारा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि आप किसानों की मांगों पर विचार कर उन्हें लागू करने का कष्ट करें तथा किसानों पर जुल्म ना करें और जो हर जिले के स्थानीय किसानों की समस्या है उनका तुरंत निस्तारण करने की कृपा करें। प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से मास्टर मनोज नगर, प्रमोद त्यागी, एडवोकेट दीपक शर्मा, जान मोहम्मद, वाशी ठेकेदार, दीपक त्यागी, विजेंद्र कुमार, कर्मवीर सिंह, डॉक्टर श्याम सुंदर त्यागी, मुकेश त्यागी, अमित त्यागी, कमरुद्दीन ,आतिफ खान, अकरम, अमरपाल शर्मा, शहाबुद्दीन, जाकिर, फिरोज सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने भाग लिया।

About Post Author