लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर बीजेपी जिला नेताओं की बैठक

Rajtilak Sharma

गुरुवार को भाजपा ज़िला कार्यालय पर लाभार्थी सम्पर्क अभियान की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें गौतमबुधनगर लोकसभा के पाँचों विधानसभाओं के पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे।  मुख्य अतिथि वक्ता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश गौड़ कश्यप एवं लोकसभा प्रभारी अनिल शिसोदिया मौजूद रहे। लाभार्थी सम्पर्क अभियान की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने की।  कार्यशाला का संचालन ज़िला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी ने किया।  लाभार्थी सम्पर्क अभियान कार्यशाला को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश गौड़ कश्यप ने कहा कि लोकसभा गौतमबुधनगर में 28  मण्डल है सभी मंडल के कार्यकर्ता ज़िला इकाई शक्ति केन्द्र संयोजक प्रभारी बूथ समिति कार्यकर्ता लाभार्थियों से घर घर जाकर संपर्क करेंगे और सरकार के किये गये कार्यों की जानकारी साझा कर पार्टी की नीति सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार और अबके तीसरी बार फिर मोदी सरकार 400 पार के लक्ष्य को  पूरा करना है। लोकसभा प्रभारी अनिल शिसोदिया ने कहा कि अबकी बार गौतमबुधनगर लोकसभा को पिछले से अधिक मार्जन से जीतना है उसके लिये हम सब मिलकर काम करेंगे। जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कहा कि मोदी और योगी की सरकारों ने हर गाँव मोहल्ला तक विकास कार्य किसी को घर किसी को शौचालय, उज्जवला गैस, जनधन खाता, बिजली कनेक्शन आदि 175 योजनाओं से लाभ देने के कार्य किये हैं।  हम  सभी कार्यकर्ताओं को बूथ समिति के बैठक कर लाभार्थियों के घर घर जाकर  प्रचार करना है और अबकी बार गौतमबुधनगर की ऐतिहासिक जीत हो उस संकल्प के साथ काम करना है इस अवसर पर मुख्यरूप से ज़िला महामंत्री दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग, योगेश चौधरी, धर्मेन्द्र कोरी, पवन नागर, सुचित्रा  ब्लॉक प्रमुख बीजेन्द्र भाटी, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, रवि जिन्दल, इन्द्र नागर, जिला मंत्री सत्यपाल शर्मा, गुरुदेव भाटी, अमित पंडित, राजीव सिंघल, गिरीश, रजनी तोमर,, पंकज रावल चंद्रमणि भारद्वाज, वरुण धीमान, महेश शर्मा, मनोज भाटी, महेंद्र नागर, आदि लोकसभा की पांचों विधानसभाओं के सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।

About Post Author