विराट कोहली के नाम हुआ एक और रिकॉर्ड, आईपीएल में पूरे किए 7000 रन

भास्कर: विराट कोहली ने आईपीएल में 7000 रन पूरे कर लिए हैं, इस आईपीएल टूर्नामेंट में इस मुकाम तक पहुंचने वाले वे पहले बल्लेबाज है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान अक्षर पटेल की गेंद पर चौका लगाते ही विराट कोहली ने 7000 आईपीएल रन पूरे किए।कोहली ने 233 वे मुकाबले में यह महारत हासिल की है, इस आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 130 और औसत 36.6 की रही है। आईपीएल में उनके नाम 5 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं।

इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले कोहली को 7000 रन के लिए 12 रनों की जरूरत थी।इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली के बाद शिखर धवन का नाम आता है, जिनके नाम 6536 रन है और उन्होंने अभी तक 213 मुकाबले खेले हैं। पूरी संभावना है कि कोहली के बाद 7000 आईपीएल रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज डेविड वॉर्नर तीसरे स्थान पर हैं, उनके नाम 172 मैचों में 6189 रन है वही मुंबई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा 237 मैचों में 6063 रनो के साथ चौथे स्थान पर आते हैं और अभी तक इन चार बल्लेबाजों ने 6000 से ऊपर का आंकड़ा पार किया है।

वर्तमान में तीन बल्लेबाज सुरेश रैना 5528 रन, एबीडी विलियर्स 5162 रन और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 5054 रन ऐसे हैं जो 5000 से 6000 रन बना चुके हैं। इनमें से डिविलियर्स और सुरेश रैना रिटायर्ड हो चुके हैं और धोनी ने आईपीएल 2023 में 5000 रन पूरे कर लिए हैं।

About Post Author

आप चूक गए होंगे