सोने और चांदी की चमक हुई फीकी, डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत

शुक्रवार यानी 12 मार्च को सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। आज राजधानी दिल्ली में सोना 291 रुपये घटकर 44,059 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के अनुसार अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के बाद देश में सोने की कीमतें कम हो गई है। पिछले दिन के कारोबार में यह संख्या 44,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। आज चांदी भी 1,096 घटकर 65,958 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले दिन के कारोबार में यह 67,054 रुपये प्रति किलो थी। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72 पैसे की बढ़त के साथ 72.71 पर खुला।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों क्रमशः 1,707 डॉलर प्रति औंस और यूएसडी 25.67 प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा, शुक्रवार को डॉलर की रिकवरी के साथ सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 776 रुपये की गिरावट के साथ 66,769 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 776 रुपये यानी 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,769 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 12,444 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 1.61 प्रतिशत की हानि के साथ 25.77 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

About Post Author