प्याज ने एक बार फिर रूलाया, मंडियों में आलू की बेकदरी से किसान मायूस

प्याज एक बार फिर उपभोक्ताओं के आंसू निकाल रहा है। प्याज के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्याज का खुदरा भाव देश के कई शहरों में करीब 60 रुपये प्रति किलो चल रहा है और थोक भाव 35 रुपये से 40 रुपये प्रति किलो। वहीं, थोक मंडियों में आलू का भाव तीन रुपये प्रति किलो तक गिर गया है, जिससे किसानों को औने पौने भाव में आलू बेचना पड़ रहा है, जिससे उनके लिए आलू की खेती की लागत भी निकालना मुश्किल हो गया है।

देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में आलू का थोक भाव तीन रुपये से आठ रुपये प्रति किलो जबकि मंडी में आलू का मॉडल रेट 5.25 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है। था। वहीं, प्याज का थोक भाव 12.50 रुपये से 40 रुपये प्रति किलो जबकि मॉडल रेट 29.25 रुपये प्रति किलो है। पिछले साल इसी तारीख को आजादपुर मंडी में प्याज का मॉडल रेट 17.75 रुपये प्रति किलो था।

About Post Author