सिगरेट गोदाम में बदमाशों ने की लूट, गार्ड को किया घायल

बीती रात नोएडा में बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड के गले को धारदार हथियार से काटकर 25 लाख की लूट की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल सिक्योरिटी गार्ड को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। आरोपियों की पड़ताल शुरू कर दी है। मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा- 2 थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि बीती रात बीटा 2 थाना क्षेत्र के साइट 4 में सिगरेट के गोदाम में लूट की वारदात हुई है। आरोपियों ने डयूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को धारदार हथियार से घायल कर दिया। मौके से करीब 25 लाख का माल उड़ा ले गए। गोदाम के मालिक राजेश जैन ने बताया कि बदमाशों ने लूट कि वारदात करने का प्रयास किया तो डयूटी पर तैनात गार्ड ने उनका विरोध किया। विरोध करने पर गार्ड के गले को धारदार हथियार से रेत कर घायल कर दिया। राजेश जैन ने बताया कि कोरोना काल में काम कम होने के कारण कुछ कर्मियों को निकलना पड़ा है। उनका कहना है कि निकाले गए कर्मियों ने आक्रोश में आकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को नामजद शिकायत दर्ज करवाई गई है।

About Post Author