चेन स्नेचिंग और मोबाइल की लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने सैकड़ों अपराधों से लिप्त आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर दिल्ली- एनसीआर में सैकड़ों मामले दर्ज हैं। कई थाने कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। मामला नोएडा के सेक्टर -24 थाना क्षेत्र का है। पुलिस चेकिंग में को बाइक सवार युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस को भी अपने बचाव में गोली चलानी पड़ी। जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया वहीं इसका दूसरा साथी मौका पाकर फरार हो गया। घायल आरोपी को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया है। डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि सेक्टर – 24 पुलिस गिझौड़ स्थित रेड लाइट के पास वाहनों कि चेकिंग में जुटी थी। गुरुवार सुबह दो बाइक सवारों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली मार दी। आरोपी बाइक लेकर गिर पड़ा। दूसरा आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस ने घेरकर उसको गिरफ्तार किया। घायल आरोपी की पहचान ऋषभ के रूप में हुई है। आरोपी के पास से तमंचा समेत जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी काफी समय से चेन स्नेचिंग और मोबाइल की लूट कर रहे थे। वहीं पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान लगातार चलाया जाएगा।

About Post Author