महंत नरेंद्र गिरी का सड़कों को लेकर अहम बयान, कहा- मुगलों और अंग्रेजों के नाम पर रखी सड़कों के नाम बदलें सरकार

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने सरकार से मांग की है कि देश में मुगलों और अंग्रेजों के नाम पर रखी गई सड़कों के नाम बदले जाने चाहिए। साथ ही गिरी ने कहा है कि देश को आजाद हुए इतने साल हो गए हैं लेकिन अभी भी सड़कों के नाम अभी भी मुगलों और अंग्रेजों के नाम पर रखे हुए हैं। महंत इतने पर भी नहीं रूके उन्होंने कहा कि संत समाज को लोगों के साथ-साथ देश के युवाओं को भी इन नामों से दुख होता है। उन्होंने मांग की भारतीय महापुरुषों ने नाम पर सड़कों के नाम रखे जाने चाहिए। सड़कों के नाम बदलकर शहीद चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, सरदार बल्लभ भाई पटेल गुलजारीलाल नंदा और वीर अब्दुल हमीद जैसे देशभक्तों के नाम होने चाहिए। महंत नरेंद्र गिरी के सड़कों वाले बयान के बाद सपा और कांग्रेस ने इसका विरोध किया है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता विवेक साइलस ने कहा सरकार को नाम बदले की जगह राज्य के विकास पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अशोक सिंह ने गिरी के बयान को लेकर कहा है कि देश संविधान से चलेगा। किसी भी धर्म के गुरूओं के कहने से देश नहीं चलेगा। वहीं बीजेपी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि महापुरुष के नाम से रखने की परंपरा इसलिए पड़ी, ताकि उनके चरित्र से आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा ले सकें।

About Post Author